![पोलैंड और बेलारूस में प्रवासी संकट पर खिंची तलवार, पुतिन को किसने कहा मास्टरमाइंड](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/0B68/production/_121502920_afced8af-54ca-4576-803b-8ff9a46eae51.jpg)
पोलैंड और बेलारूस में प्रवासी संकट पर खिंची तलवार, पुतिन को किसने कहा मास्टरमाइंड
BBC
बेलारूस पर आरोप है कि रूस के संरक्षण में वो यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का बदला लेने की कोशिश कर रहा है. बेलारूस ने इससे इनकार किया है.
पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर पोलैंड और बेलारूस की सीमा पर पैदा हुए प्रवासी संकट का 'मास्टरमाइंड' होने का आरोप लगाया है.
मातुस्ज़ मोराविकी ने कहा कि बेलारूस के सत्ताधारी नेता और पुतिन के क़रीबी सहयोगी इस संकट की साज़िश रच रहे हैं, लेकिन 'इसके मास्टरमाइंड मॉस्को में बैठे हैं.'
कम से कम 2000 प्रवासी कड़कती ठंड में सीमा पर फँसे हुए हैं.
बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इस दावे से इनकार किया कि बेलारूस यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का बदला लेने के लिए सीमा पर प्रवासियों को भेज रहा है.
वीडियो फुटेज में पोलैंड के साथ लगी कँटीले तारों वाली सीमा पर बेलारूस की ओर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ लोग बोल्ट कटर और धक्का-मुक्की करके ज़बरन पोलैंड में दाखिल होने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि पोलिश गार्ड आँसू गैस का इस्तेमाल कर उन्हें रोकते नज़र आ रहे हैं.