
पोर्श ने भारत में टायकान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी शुरू की
NDTV India
ग्रीन माम्बा मैटेलिक रंग में पहली पोर्श टायकान टर्बो हाल ही में पोर्श सेंटर दिल्ली-एनसीआर में डिलीवर की गई.
पोर्श इंडिया ने नवंबर 2021 में रु 1.50 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक पेशकश टायकान स्पोर्ट्स कार लॉन्च की थी. अब, जर्मन कार निर्माता ने भारत में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी शुरू कर दी है, और ग्रीन मांबा मैटेलिक रंग की पहली टायकान टर्बो दिल्ली-NCR में डिलीवर की गई है. रु 2.08 करोड़ की टायकान टर्बो के इंटीरियर को ट्रफल ब्राउन थीम मिला है. कार सेगमेंट में ऑडी e-Tron GT से मुकाबला करती है और यह चार ट्रिम्स - Taycan, Turbo, Turbo S, और 4S में उपलब्ध है.
More Related News