
पोर्श टायकान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.50 करोड़ से शुरू
NDTV India
भारत में टायकन इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी शेप को उतारा है, जिसमें टायकन स्पोर्ट्स सैलून और टायकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर शामिल है.
भारत में पोर्श टायकान इलेक्ट्रिक के आने का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. पोर्श इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक सुपरकार को लॉन्च कर दिया है, यह कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. नई पोर्श टायकान फोर-डोर इलेक्ट्रिक सैलून की कीमत ₹ 1.50 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने भारत में टायकान इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी शेप में उतारा है, जिसमें टायकन स्पोर्ट्स सैलून और टायकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर शामिल है. जर्मन कंपनी टायकान को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लेकर आयी है जो ड्राइविंग के आनंद को एक नया अवतार देता है. यह मॉडल चार ट्रिम्स- टायकान, टर्बो, टर्बो एस और 4एस में उपलब्ध होगा.
More Related News