
पोर्श इंडिया ने 2021 में बेचीं 474 कारें, देखी सालाना 62% वृद्धि
NDTV India
जनवरी और दिसंबर 2021 के बीच, पोर्श इंडिया ने देश में 474 कारें बेचीं, जो 2014 के बाद से इसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
पोर्श इंडिया ने साल 2021 के लिए अपनी बिक्री संख्या जारी की है, और जनवरी और दिसंबर 2021 के बीच, कंपनी ने देश में 474 कारें बेचीं जो 2014 के बाद से इसका अब तक का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है. हालांकि यह संख्या बहुत अधिक नहीं लगती है, यह देखते हुए पोर्श जिस सेगमेंट में काम करती है, आंकड़ा निश्चित रूप से प्रभावशाली है. 2020 की तुलना में, जर्मन लक्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता ने साल-दर-साल 62 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है.
More Related News