पोर्ट ब्लेयर की सेल्युलर जेल का अमित शाह ने किया दौरा, उस सेल में भी गए जहां सावरकर को कैद किया गया था
ABP News
Amit Shah visits Port Blair Cellular Jail: अंडमान निकोबार में गृह मंत्री अमित शाह ने पोर्ट ब्लेयर में सेल्युलर जेल राष्ट्रीय स्मारक संग्रहालय का दौरा किया.
Amit Shah visits Port Blair Cellular Jail: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे. उन्होंने पोर्ट ब्लेयर की सेल्युलर जेल में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. वे जेल की उस सेल में भी गए जहां पर उस विनायक दामोदर सावरकर को कैद किया गया था. सेल के अंदर पहुंचकर उन्होंने सावरकर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने सेल्युलर जेल राष्ट्रीय स्मारक संग्रहालय का दौरा किया.
सेल्युर जेल का दौरा करने पहुंचे गृहमंत्री ने कहा, “आज दूसरी बार मुझे आजादी के तीर्थ स्थल पर आने का मौका मिला है. मैं जब-जब यहां आता हूं, एक नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करके यहां से जाता हूं. देश भर के लोगों के लिए अंग्रेजों द्वारा बनाई गई ये सेल्युलर जेल सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है. इसीलिए सावरकर कहते थे कि ये तीर्थों में महातीर्थ है, जहां आजादी की ज्योति को प्रज्वलित करने के लिए अनेकों लोगों ने बलिदान दिए.”