पोप फ्रांसिस से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी- उन्हें भारत आने का न्योता दिया
The Quint
PM Modi Meets Pope Francis: जी-20 की अहम बैठक में शामिल होने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री ने की पोप फ्रांसिस से वेटिकन सिटी में मुलाकात, बोले- उन्हें भारत आने का न्योता दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस (होली फादर) से शनिवार दोपहर को मुलाकात की. पीएम ने बताया कि उन्होंने कई मुद्दों पर पोप से बात की और उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया. प्रधानमंत्री की अहम यूरोपीय नेताओं के साथ बैठकजी-20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रोम में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन के साथ मुलाकात की. मोदी शुक्रवार की सुबह रोम पहुंचे थे. यहां वे G-20 के पहले "इन-पर्सन" शिखर सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए शामिल होंगे.इस क्रम में पहले पीएम ने यूरोपीय आयोग के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "हमने भारत-यूरोपीय संघ की दोस्ती को मजबूत करने पर व्यापक बातचीत की. हमने कारोबार, वाणिज्य, संस्कृति और पर्यावरण सहित ईयू-मित्रता को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की.मिशेल ने कहा, हमने वैश्विक स्वास्थ्य और महामारी से लड़ने, मजबूत यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी, अफगानिस्तान और भारत-प्रशांत की स्थिति पर चर्चा की.लेयेन ने ट्वीट किया, "हमारा ईयू-भारत रणनीतिक एजेंडा सही रास्ते पर है. हम सहमत हुए कि हमारे व्यापार वातार्कार काम करना शुरू करेंगे. हम नवाचार और प्रौद्योगिकी सहित जलवायु पर अपने सहयोग को मजबूत करेंगे."पढ़ें ये भी: COP26: ग्लास्गो से पहले G20 समिट, धरती को बचाने के लिए क्यों है अहम(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 30 Oct 2021, 2:38 PM IST...