
पोंटिंग ने विस्तार से बताया टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता का क्षेत्र
NDTV India
अब जबकि इस साल खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, तो दुनिया भर के खिलाड़ियों के बयान भी आने शुरू हो गए हैं. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को कंगारू टीम में इतनी बड़ी खामी नजर आ रही है, जिसका हल मिलना भी बहुत मुश्किल दिखायी पड़ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि इस साल के आखिर में होने जा रहे टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) के मद्देनजर वर्तमान कंगारू टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उनके पास भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा फिनिशर नहीं है. पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि मिड्ल या लो ऑर्डर में भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज होन से एक तीर से दो शिकार करने जैसी बात होगी.More Related News