पॉप स्टार, फिल्म मेकर, सांसद...अफगानिस्तान से जान बचाकर भागने की 5 कहानियां
The Quint
kabul evacuation: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद सैंकड़ो लोग छोड़ने को मजबूर हुए हैं. काबुल हवाईअड्डे पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें सबके जहन में ताजा हैं|afghanistan crisis stories of escape from taliban sahraa karimi aryana sayeed
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता संभालने के बाद सैंकड़ो लोग अफगान छोड़ने को मजबूर हुए हैं. काबुल हवाईअड्डे पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें सबके जहन में ताजा हैं. कोई हवाई जहाज से, कोई सड़क के रास्ते जिसको जैसे मौका मिला बस अफगानिस्तान छोड़ के निकल जाना चाहता है. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग क्या महिलाएं सबकी एक सी कहानी है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में अफगानिस्तान के सिर्फ आम लोग शामिल नहीं हैं बल्कि इसमें कई खास लोगों की भी अफगानिस्तान छोड़ने की रोचक कहानियां बिखरी पड़ी हैं. तालिबान के खौफ से कई नामी गिरामी अफगानी चेहरों ने मुल्क छोड़ दिया और दूसरे देशों में जाकर शरण ली है. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हाई प्रोफाइल लोगों के अफगानिस्तान छोड़ने की कहानियां लेकर आए हैं.1. अरयाना सईद, पॉप स्टारपायलट प्लेन ही छोड़कर भाग गएअफगान पॉप स्टार अरयान सईद (Pop Star Aryana Sayeed) की काबुल से निकलने की कहानी बड़ी रोचक है. जिस दिन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया उसी दिन (15 अगस्त) अरयाना की रात में 8 बजे काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट थी. माहौल खराब होता देख वो शाम 4 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच गई थी ताकि फ्लाइट समय से पकड़ सके.अरयाना ने फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में बताया कि, "मेरे एयरपोर्ट पहुंचने के चंद मिनटों के बाद गोलियां चलने की आवाज आई और देखते देखते सुरक्षा कर्मी, पायलट, एयरपोर्ट स्टाफ सब भाग निकले." अरयाना का प्लेन भी उस दिन वहां से नहीं उड़ा. हजारों लोग एयरपोर्ट में इकट्ठा हो रहे थे लेकिनअरयाना हमेशा से तालिबान के निशाने पर रही है. उन्हें शक था कि यदि वो एयरपोर्ट में रुकती हैं तो तालिबान उन्हें पहचान लेगा और मार डालेगा. अरयाना सईदट्विटरADVERTISEMENT"मैं अपने पति और बच्चे के साथ एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी मैंने देखा कि तालिबान का एक समूह खड़ा था, उसमें से एक नेता लग रहा था जिसने सफेद कपड़े पहने थे. वह मुझे घूर रहा था, उसके हाथ में बंदूक था, मुझे लगा उसने मुझे पहचान लिया है और अब वह मुझे मार डालेगा"इसके बाद अरयाना किसी तरह एयरपोर्ट से बाहर आईं. रात में काबुल में ही एक रिश्तेदार के घर चली गईं. तालिबान ने अगले दिन घर-घर जाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके डर से अरयाना जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ देना चाहती थी. उसी दिन (16अगस्त) की रात 11 बजे की ...More Related News