पॉपअप लिंक भेज यूएस और कनाडा के लोगों से करते थे ठगी, दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
ABP News
दिल्ली पुलिस ने फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इन ठगों के साथी यूएस और कनाडा में भी हैं.
Fake Call Center: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग यूएस और कनाडा के लोगों को तकनीक के नाम पर ठग रहे थे. उनसे डॉलर के हिसाब से मोटी रकम वसूल रहे थे. सबसे अहम बात ये है कि ये लोग यूएस और कनाडा के नागरिकों के कंप्यूटर में एक पॉप-अप लिंक भेज कर दहशत भर देते कि उनके कंप्यूटर में रैनसमवेयर जैसा कोई वायरस आ गया है. घबराहट में जब लोग उसका निदान पूछते तो उसी पॉप-अप लिंक के माध्यम से एक टोल फ्री नंबर दिया जाता, जो इस कॉल सेंटर का होता और फिर जैसे ही कॉलर इनके पास कॉल करता. ये लोग उससे अच्छी खासी रकम ठग लेते थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में यूएस और कनाडा में भी इन ठगों के साथी जरूर है, जो वहां बैठकर रकम को कैश करवाते हैं और फिर हवाला के माध्यम से भारत में पैसा इन्हें पहुंचा देते हैं.More Related News