!["पॉजिटिविटी रेट के आधार पर लगे LockDown": AIIMS प्रमुख ने NDTV को सुझाया ये फार्मूला](https://c.ndtvimg.com/2021-04/c9ijpp7g_randeep-guleria_650x400_18_April_21.jpg)
"पॉजिटिविटी रेट के आधार पर लगे LockDown": AIIMS प्रमुख ने NDTV को सुझाया ये फार्मूला
NDTV India
कोरोना के रोजाना के मामले भारत में मार्च के मध्य में 25 हजार के करीब थे, जो अब बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं. AIIMS प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी से कोविड महामारी के बारे में बात की
देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ मामलों के बीच पाबंदियों को लेकर राज्य नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन को लेकर राज्य संशय में हैं. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS chief Dr Randeep Guleria) ने शनिवार को इसी मुद्दे पर NDTV से बातचीत की और कहा कि जिन इलाकों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार चला गया हो, वहां लॉकडाउन जरूर लगाया जाए. गुलेरिया ने यह फार्मूला ऐसे वक्त सुझाया है, जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर में नए मामलों की सुनामी सी आ गई है. इससे भारत का चिकित्सा तंत्र ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है.More Related News