
पैसों की कमी और सिर दर्द के बावजूद मैकेनिक की बेटी ने पास की नीट परीक्षा, सफलता की ट्रिक भी बताई
Zee News
NEET UG Result 2023: आगरा में ट्रक मैकेनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है. इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी आरती पंखा बंद करके पढ़ती थी.
नई दिल्लीः NEET UG Result 2023: आगरा में ट्रक मैकेनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है. इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी आरती पंखा बंद करके पढ़ती थी.
More Related News