
पैसे नहीं मिलने से गुस्साए किन्नर ने 3 महीने की बच्ची की हत्या की, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ़्तार
ABP News
बच्ची की दादी ने बताया की बरसात ना होने की वजह से गर्मी थी इस वजह से घर का दरवाज़ा खोला हुआ था और सभी लोग सो रहे थे.
मुंबई: मुंबई के कफ परेड इलाक़े में एक किन्नर 3 महीने के बच्ची के घर इस आस में गया था कि उसके परिवार वालों से उसे कुछ पैसे मिल जाएंगे. लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने गुस्से में आकार बच्ची का अपहरण कर लिया और उसने इलाके में स्थित खाड़ी में डुबाकर बच्ची की हत्या कर दी. इस मामले में कफ़ परेड पुलिस ने कन्हैया उर्फ़ कन्नू चौगुले और उसके साथी सोनू काले को गिरफ़्तार किया है. आपको बता दें की यह घटना कफ परेड के अंबेडकर नगर इलाक़े में हुई थी जहां सचिन चितकोटे अपनी मां, पिता, भाई और 3 महीने की बच्ची के साथ रहते हैं. बच्ची को लेकर घर में सभी लोग ख़ुश थे.More Related News