पैसे के लिए दोस्त का अपहरण... पहले पांच, फिर मांगी 10 करोड़ की फिरौती, पुलिस तलाश में जुटी
AajTak
थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि रविवार की सुबह सचिन की पत्नी को एक फोन कॉल आई, उस दौरान सचिन ने उससे 5 करोड़ रुपये देने की व्यवस्था करने के लिए कहा था. लेकिन बाद की फोन कॉल्स में फिरौती की मांग बढ़कर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में फिरौती के लिए 45 साल के एक शख्स को उसके दोस्त ने अगवा कर लिया. पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी तक पुलिस पीड़ित और आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
पुलिस ने पीड़ित परिवार के हवाले से जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पीड़ित की पहचान सचिन राठौड़ के तौर पर की गई है. सचिन की पत्नी ने बताया कि वह अपने दोस्त संतोष से मिलने के लिए शनिवार की रात अपने घर से निकले थे. उनके साथ दो अन्य लोग भी थे.
संबंधित थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि रविवार की सुबह सचिन की पत्नी को एक फोन कॉल आई, उस दौरान सचिन ने उससे 5 करोड़ रुपये देने की व्यवस्था करने के लिए कहा था. लेकिन बाद की फोन कॉल्स में फिरौती की मांग बढ़कर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
इसके बाद सचिन की परेशान पत्नी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब पीड़ित का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में आरोपी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर वाशी पुलिस ने रविवार को छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले कथित आरोपी संतोष रोहिदास राठौड़ उर्फ बबलू और चरण राठौड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 364 ए (फिरौती के लिए अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच जारी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.