
'पैसे की जरूरत है तो सेंट्रल विस्टा को...' : तेल कीमतों को लेकर प्रधान की टिप्पणी पर कांग्रेस का वार
NDTV India
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महामारी के इस संकट में तेल की कीमतों को बढ़ाकर आम लोगों से पैसे की उगाही करना यह सही नहीं है. बिहार में नेपाल बॉर्डर पर लड़के नेपाल से पेट्रोल खरीद कर भारत में बेच रहे हैं क्योंकि नेपाल में पेट्रोल 25 रुपये के करीब सस्ता है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) आसमान छू रही हैं. ईंधन के रिकॉर्ड तोड़ दाम की वजह से आम आदमी परेशान है. तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर कांग्रेस ने सोमवार को निशाना साधा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि पहली बार पेट्रोलियम मंत्री ने जस्टिफाई किया है कि सरकार आम लोगों की जेब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके पैसे इकट्ठा कर रही है, लेकिन अगर पैसे की जरूरत है तो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को कुछ वक्त के लिए टाला (Delay) जा सकता था.More Related News