पैरालंपिक विजेताओं का हुआ ज़ोरदार स्वागत, अनुराग ठाकुर बोले- उनकी उपलब्धि ऐतिहासिक
ABP News
टोक्यो पैरालिंपिक में मेडल विजेताओं को दिल्ली में उनके सम्मान समारोह में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 19 मेडल जीतने वाले खिलाड़ी स्टैंडिंग ओवेशन के पात्र हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज टोक्यो पैरालंपिक 2020 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. इस कार्यक्रम में पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "उनकी उपलब्धि ऐतिहासिक है. पिछली बार पैरालंपिक में भारतीय दल का आकार 19 था और इस बार उन्होंने 19 मेडल जीते हैं. वे एक स्टैंडिंग ओवेशन के पात्र हैं."More Related News