पैरालंपिक खेल: भारत को एक दिन में मिले दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल
BBC
विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं निषाद कुमार ने टी-47 हाई जंप में और भावनाबेन पटेल ने एकल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है
जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे 2020 के पैरालंपिक खेलों में भारत ने रविवार को दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल तीन मेडल जीते. भारत के विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो की एफ़-52 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस बारे में भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया) ने ट्वीट कर बताया है कि 19.91 मीटर डिस्कस फेंक कर उन्होंने एशिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मुक़ाबले के फाइनल में स्वर्ण पदक पोलैंड के पियोत्र कोसेविच ने जीता, जबकि रजत पदक क्रोएशिया के वेलिमीर सैन्डोर ने जीता.More Related News