
पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को सौंपा गया महिंद्रा XUV700 स्पेशल एडिशन
NDTV India
पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को सौंपा गया, महिंद्रा XUV700 का स्पेशल एडिशन जो एक कस्टम-निर्मित सीट के साथ आता है जो विकलांग लोगों के लिए कार में बैठने और निकलने में आसान पहुंच प्रदान करता है
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पैरालंपिक कमेटी की प्रेसिडेंट और रियो पैरालंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वालीं दीपा मलिक को एक विशेष कस्टम-निर्मित XUV700 दी है. स्पेशल XUV700 में कस्टम-मेड फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर सीटें हैं जो विकलांग लोगों के लिए आसान पहुँच प्रदान करती हैं. महिंद्रा ने टोक्यो पैरालंपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपनी लेटेस्ट XUV700 का कस्टम-मेड वर्जन बतौर तोहफे में दिया था. Thank you @anandmahindra for coming up with this inclusive beautiful car! Your team has delivered on the promise you made. This will surely empower a lot of PWDs and ease their lives. Delighted to accept this car & looking forward to being behind its wheel soon! @MahindraXUV700 https://t.co/tZbltPsD2g pic.twitter.com/lEu1yaFK0Y