पैनिक अटैक और दिल का दौरा, जानें दोनों में है क्या अंतर
Zee News
पैनिक अटैक और दिल का दौरा दोनों ही आजकल के समय में सबसे बड़ी समस्या हैं और बहुत से छोटे बच्चे भी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं. लेकिन पैनिक अटैक और दिल का दौरा दो अलग-अलग परिस्थितियां हैं, जिनके समान लक्षणों के कारण लोग हमेशा पैनिक अटैक को दिल का दौरा समझ कर गलत इलाज कराने लगते हैं.
नई दिल्ली. पैनिक अटैक डर या चिंता से सीने में अचानक उठने वाला दर्द है , जो कई मिनट या उससे अधिक समय तक रहता है. पैनिक अटैक के बेसिक लक्षणों में शामिल हैं.
More Related News