
पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम
NDTV India
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने पसंद की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन के का ऐलान किया है. कमिंस ने मौजूदा समय के 11 बेस्ट खिलाड़ियों को अपने पसंद की टेस्ट इलेवन ( World Test XI) में जगह दी है
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने पसंद की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन के का ऐलान किया है. कमिंस ने मौजूदा समय के 11 बेस्ट खिलाड़ियों को अपने पसंद की टेस्ट इलेवन ( World Test XI) में जगह दी है. बता दें कि 18 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है. उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कमिंस ने अपने पसंद के 11 खिलाड़ियों का चयन किया है जो उनके अनुसार इस समय विश्व टेस्ट प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. अपने द्वारा चुनी गई टेस्ट इलेवन में कमिंस ने रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को बतौर ओपनर जगह दी है. इसके अलावा केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली को कमिंस ने क्रमश: नंबर 3, 4, और नंबर 5 का बल्लेबाज माना है.More Related News