पैट कमिंस ने खोला राज, भारत में इसलिए कामयाब नहीं होते विदेशी तेज गेंदबाज
ABP News
पैट कमिंस ने उस समस्या के बारे में बात की है जिसकी वजह से विदेशी तेज गेंदबाजों को भारत में विकेट नहीं मिलते हैं. कमिंस ने भारत में खुद के प्रदर्शन को भी निराशाजनक बताया है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस आईपीएल स्थगित होने के बाद अब तक अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं. कमिंस फिलहाल सिडनी में क्वारंटीन हैं. कमिंस ने हालांकि बताया है कि क्यों भारतीय पिचों पर विदेशी तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं होते हैं. कमिंस का कहना है कि भारतीय पिचों पर विदेशी तेज गेंदबाजों की कोशिश सिर्फ रन रोकने की रहती है. कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. कमिंस ने कहा कि मेरी राय दूसरों से अलग है. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''कभी-कभी भारतीय पिचें स्पिनरों के अनुकूल होती हैं. अगर पिच स्पिन के अनुकूल नहीं हैं, तो वे बहुत सपाट हो जाती हैं. आपको उतनी गति नहीं मिलती जितनी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में मिलती है या इंग्लैंड की जिस तरह की सीम मिलती है."More Related News