पैग़ंबर मोहम्मद विवाद: क्या क़तर ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद भारत को मुश्किल में डाल दिया है?
BBC
भारत में सोशल मीडिया पर लोग जिन देशों के विरोध में ट्वीट कर रहे हैं, उनमें क़तर का नाम सबसे आगे है.
नूपुर शर्मा मामले में बीजेपी भीतर जो कुछ हुआ है, उससे भारत सरकार के लिए एक असहज स्थिति पैदा होती दिख रही है.
भारत सरकार जहां एक ओर अरब देशों को ये समझाने की कोशिश कर रही है कि उसने पैग़ंबर के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कड़ी कार्रवाई की है.
वहीं, भारत में सोशल मीडिया पर लोग अरब देशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. और जिन देशों के विरोध में ट्वीट किए जा रहे हैं, उनमें क़तर का नाम सबसे आगे है.
ट्विटर पर 'बॉयकॉट क़तर एयरवेज़' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जिस पर 1.22 लाख से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
इस हैशटैग के साथ क़तर के विरोध में लिखने वालों में सिर्फ़ बीजेपी समर्थक ही नहीं, कुछ बीजेपी नेता भी शामिल हैं.
More Related News