पैगंबर मोहम्मद विवाद: कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, 20 जून को पेशी
AajTak
पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से जुड़े मामले में कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को तलब किया है. उन्हें 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है.
कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को समन जारी किया. उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है. नूपुर शर्मा की ओर से एक टीवी डिबेट के दौरान की गई टिप्पणी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.प्रयागराज आईजी बोले- हंगामें में आपके घर के कार के शीशे टूटे तो करा सकते हैं FIR उधर, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के अटाला में नूपुर शर्मा के बयान के बाद भड़की हिंसा में काफी देर तक सड़कों पर पथराव होते रहे. इस दौरान पत्थरबाजों ने चार पहिया गाड़ी हो या घर में लगे शीशे या बाइक सब में जमकर पत्थर बरसा कर तोड़फोड़ भी किया. इस पत्थरबाजी के दौरान अटाला की सड़कों और गलियों में रहने वाले लोग अपने घरों में दुबके रहे. पत्थरबाजी में घरों के बाहर या घर में लगे शीशे हो घर के बाउंड्री में खड़े कार के शीशे उपद्रवियों के पथराव से चकनाचूर हो गए.
प्रयागराज के आईजी ने पत्थरों से टूटे कार के शीशे को लेकर लोगों से हंगामा करने वाली उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही है. यही नहीं आईजी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक इस हंगामे के दौरान जिनके घरों के कार शीशे टूटे हैं उनके के अलावा जिन का नुकसान हुआ है वह सभी लोग उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर करा सकते हैं.
सड़कों पर सन्नाटा हंगामे के बाद प्रयागराज की अटाला के इलाकों से लेकर आने जाने वाली हर सड़क और गलियों में सन्नाटा पसरा है. सब जगह पुलिसकर्मी और आर ए एफ के जवान तैनात हैं. वही दुकानों के बंद होने से दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा रोजमर्रा कमाने खाने वालों पर भी इस हंगामे का असर नजर आने लगा है. सड़क किनारे जो छोटी दुकानें लगाते थे हंगामे की वजह से सभी की दुकानें बंद हो गई हैं. अब इन सारी खाली सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.