पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत
BBC
दक्षिणी स्वीडन में हुआ सड़क हादसा. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में साज़िश के संकेत नहीं. साल 2007 में बनाया था पैगंबर मोहम्मद का विवादास्पद कार्टून.
स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो एक विवादित कार्टून को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में आए थे. इस कार्टून में उन्होंने एक कुत्ते का शरीर बनाया था और उस पर पैगंबर मोहम्मद साहब का सिर लगाया था.
हादसे से जुड़ी रिपोर्टों के मुताबिक विल्क्स एक पुलिस वाहन में सवार थे जिसकी दक्षिणी स्वीडन के मारकरद शहर में एक ट्रक से टक्कर हो गई.
इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. वहीं ट्रक के ड्राइवर को भी चोट आई है.
विल्क्स 75 साल के थे. पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने के बाद उन्हें कई धमकियां मिली थीं और इसी वजह से उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी.
विल्क्स ने जो कार्टून बनाया था वो साल 2007 में छपा था.