
पैगंबर टिप्पणी विवाद: नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
The Wire
पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने के मामले में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को अपने समक्ष पेश होने के लिए बार-बार समन जारी किए, लेकिन उनके पेश न होने पर अब उनके ख़िलाफ़ शनिवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने के मामले में उसके अधिकारियों के समक्ष चार बार पेश होने में विफल रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ शनिवार को लुकआउट नोटिस जारी किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
शर्मा की टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
अधिकारी ने कहा कि शर्मा अमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा थानों के अधिकारियों द्वारा जारी समन पर पेश होने में विफल रही हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कई बार समन जारी करने के बावजूद हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होने में विफल रहने के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया.’