पैंडोरा पेपर्स की आँच पाकिस्तान तक, इमरान ख़ान बोले- जाँच होगी
BBC
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पैंडोरा पेपर में देश के 700 से ज़्यादा लोगों के नाम हैं. इनमें इमरान सरकार के दो मंत्री भी हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि दौलत छुपाने के मामले में लीक हुई जानकारियों में देश के जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी सरकार उसकी जांच कराएगी.
इस लीक को पैंडोरा पेपर्स नाम दिया गया है. इनमें पाकिस्तान के सैंकड़ों के लोगों नाम हैं. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के मंत्रिमंडल के कई लोगों के नाम भी इसमें शामिल हैं. लीक के मुताबिक ऑफ़शोर कंपनियों में निवेश के जरिए ये लोग गुपचुप तरीके से दौलत बाहर ले गए.
इस लीक को दुनिया के अब तक के सबसे बड़े वित्तीय लीक्स में से एक माना जा रहा है. इसके जरिए दुनिया भर के कारोबारियों और नेताओं की गुप्त डील सामने लाई गई हैं.
इमरान ख़ान ने कहा कि अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई गई तो वो कार्रवाई करेंगे.
गुपचुप तरीके से रखी गई दौलत की जानकारी ग्लोबल इन्वेस्टिगेशन (वैश्विक स्तर पर हुई जांच) के जरिए सामने आई. ये जांच इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) को लीक की गईं 1.2 करोड़ फाइलों पर आधारित है. आईसीआईजे ने दुनिया भर के 140 से अधिक मीडिया ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर काम किया.