
पैंगोग झील पर चीन बना रहा है एक और पुल- प्रेस रिव्यू
BBC
दूसरे पुल का निर्माण पहले पुल के ठीक सामने ही किया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक पहला पुल इसी साल अप्रैल में बनकर तैयार हुआ था. पढ़िए आज के अख़बारों के कुछ अहम सुर्ख़ियां
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन ने पैंगोंग झील के पार एक दूसरे पुल का निर्माण शुरू कर दिया है जो भारी बख्तरबंद वाहनों को आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ख़बर के मुताबिक इससे पहले भी चीन इस इलाके में एक पुल बना चुका है जिसे भारत अपना हिस्सा बताता है.
ऐसी ही रिपोर्ट ऑनलाइन न्यूजपोर्टल द प्रिंट ने भी छापी है.
दूसरे पुल का निर्माण पहले पुल के ठीक सामने ही किया जा रहा है. पहला पुल इसी साल अप्रैल में बनकर तैयार हुआ था. इस ख़बर पर अब तक भारत सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अख़बार लिखता है कि इस जगह के हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीर का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, पहले पुल का इस्तेमाल क्रेन जैसे उपकरणों की आवाजाही के लिए किया जा रहा है, ये क्रेन दूसरे पुल को तैयार करने में सहायक हैं.
जब इस साल जनवरी में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों को जोड़ने वाले पहले पुल के निर्माण के बारे में रिपोर्ट सामने आई, तो विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये संरचना 60 सालों से चीन के अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित है.