
पेरिस की गलियों में दिखी मल्लिका शेरावत की स्टाइलिश चाल, वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video
NDTV India
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें मल्लिका ने स्टाइलिश स्लीवलेस टीशर्ट को पहना है.
कोविड काल में जहां सब कुछ थम गया था. लोग अपने घरों में बंद थे और सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी छुट्टियों के फोटोज शेयर कर बता रहे थे कि वे ट्रैवलिंग, आउटिंग को कितना मिस कर रहे है. अब वैक्सीनेशन के बाद लोग कुछ हद तक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे महौल में बॉलीवुड स्टार्स भी बाहर निकलकर छुट्टियां इंजॉय करते नजर आ रहे है. कई स्टार्स छुट्टियां मनाने के लिए विदेशों का रुख कर रहे है और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं, हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है. 'Walking into the weekends' कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस पेरिस की फेमस स्ट्रीट्स पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है.More Related News