![पेप्सिको इंडिया को आलू की एक किस्म पर मिला पेटेंट अधिकार निरस्त](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/12/Lays-Potato-Chips-PepsiCo-Reuters.jpg)
पेप्सिको इंडिया को आलू की एक किस्म पर मिला पेटेंट अधिकार निरस्त
The Wire
पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकारों के संरक्षण प्राधिकरण ने पेप्सिको इंक के लोकप्रिय आलू चिप्स उत्पाद लेज़ के लिए विशेष तौर से उगाई जाने वाली आलू की एक किस्म के पेटेंट को रद्द करने का आदेश जारी किया है. 2019 में पेप्सिको ने गुजरात के कुछ किसानों पर आलू की किस्म ‘एफसी5’ की खेती करने के लिए मुक़दमा दायर किया था, जिस पर विवाद होने के बाद कंपनी ने वापस ले लिया था.
पीपीवीएफआर एक सांविधिक निकाय है, जिसकी स्थापना पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकार अधिनियम, 2001 के तहत की गई है.
प्राधिकरण का यह निर्णय दरअसल कृषि कार्यकर्ता कविता कुरुगांति द्वारा दायर की गई याचिका पर आया है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि पेप्सिको इंडिया को गलत जानकारी के आधार पर पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया गया था.
कृषि कार्यकर्ता कविता ने यह भी कहा था कि पेप्सिको इंडिया को आलू की किस्म पर दिया गया बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर- पेटेंट ) पंजीकरण के लिए निर्धारित प्रावधानों के अनुसार नहीं था और जनहित के खिलाफ था.
पीपीवीएफआर ने भी कृषि कार्यकर्ता की याचिका पर सहमति जताई और कहा कि पंजीकरण आवेदक द्वारा दी गई ‘गलत जानकारी’ पर आधारित था.