पेट की कई परेशानियों का इलाज है गोवा का ये खास 'मोइरा केला'
NDTV India
लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मोइरा केले' की फोटो शेयर करते हुए उसकी खूबियों का बखान किया है. इन केलों में मौजूद औषधीय गुणों का इस्तेमाल पेट दर्द, कब्ज़, गैस और ऐसिडिटी से राहत देने के लिए किया जाता है.
पोषक तत्वों से भरपूर केला जितना स्वादिष्ट है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद. इसमें पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, साथ ही इसमें नेचुरल एंटीएसिड होते हैं, यही वजह है कि पेट खराब होने पर अक्सर डॉक्टर केला खाने की सलाह देते हैं. केले की इन तमाम खूबियों के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'गोआ' के खास 'मोइरा केले' के बारे में. लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मोइरा केले' की फोटो शेयर करते हुए उसकी खूबियों का बखान किया है.More Related News