
पेट्रोल पंप का नाम बदलकर वसूली केंद्र करे सरकार, बीजेपी है तो महंगाई है- श्रीनिवास
ABP News
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में रविवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर यूथ विंग के कार्यकर्ताओं साथ रणनीति पर चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना काल के दौरान यूपी सरकार का मिस मैनेजमेंट देखने को मिला. ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो गई. यूपी सरकार को जिलेवार एक लिस्ट बनानी चाहिए. कोरोना काल में जिसकी नौकरी चली गई उसे रोजगार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी अपराध मुक्त नहीं अपराध वाला प्रदेश बन गया है.More Related News