
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, अब पटना और तिरुअनंतपुरम ने मारा सैकड़ा
NDTV India
वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल की नई कीमत रु 98.11 प्रति लीट हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 88.65 प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
एक दिन थमने के बाद देशभर में फिर से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालिया इज़ाफे में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दी गई है जिससे दिल्ली में दाम अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. ईंधन विक्रेताओं की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल की नई कीमत रु 98.11 प्रति लीट हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 88.65 प्रति लीटर पर पहुंच गई है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल रु 104.22 प्रति लीटर बिक रहा है और डीज़ल के दाम रु 96.16 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 98.11 रु 88.65 मुंबई रु 104.22 रु 96.16 चेन्नई रु 9.19 रु 93.23 कोलकाता रु 97.97 रु 91.50 बेंगलुरु रु 101.39 रु 93.99 हैदराबाद रु 101.96 रु 96.63More Related News