पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर इज़ाफा, श्रीगंगानगर में डीज़ल ₹ 100/लीटर के पार
NDTV India
यह पहली बार है जब डीज़ल के दाम ने रु 100/लीटर का आंकड़ा छुआ है और राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह रु 100.05/लीटर बेचा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है जिससे इंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीज़ल विक्रेता कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन इंधन के दाम बढ़ाए हैं. इंधन विक्रेताओं के नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 27 पैसा/लीटर और 22 पैसा/लीटर उछाल आया है. यह पहली बार है जब डीज़ल के दाम ने रु 100/लीटर का आंकड़ा छुआ है और राजस्थान के श्रीगंगानगर में इंधन रु 100.05/लीटर बेचा जा रहा है. दूसरी तरह पेट्रोल की कीमत रु 107 प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं. 4 मई 2021 के बाद यह 24वीं बार है जब देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया गया है जिससे पेट्रोल की कीमत रु 6 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 6.46 प्रति लीटर बढ़ी है. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 96.12 रु 86.98 मुंबई रु 102.30 रु 94.39 चेन्नई रु 97.43 रु 91.64 कोलकाता रु 96.06 रु 89.83 बेंगलुरु रु 99.33 रु 92.21More Related News