पेट्रोल-डीज़ल महंगा होने से भारत में बढ़ी महंगाई: आईएमएफ
The Wire
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एशिया और प्रशांत विभाग की कार्यवाहक निदेशक ने कहा है कि अनुमानों के मुताबिक, 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जो कि 0.8 प्रतिशत अंक कम है.
वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण तेल की कीमतों में हुई तेजी के चलते भारत में महंगाई बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि इस स्थिति को ठीक करने के लिए मौद्रिक सख्ती जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने संरचनात्मक कमजोरियों को दूर करके वृद्धि क्षमता में सुधार पर भी जोर दिया.
आईएमएफ के एशिया और प्रशांत विभाग की कार्यवाहक निदेशक ऐनी-मैरी गुल्डे-वुल्फ ने कहा कि अनुमानों के अनुसार 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जो 0.8 प्रतिशत अंक कम है.
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालांकि वृद्धि अभी भी मजबूत है, लेकिन इसमें पर्याप्त गिरावट है. दुनिया भर में नीति-निर्माता महंगाई को काबू में करने के उपाय कर रहे हैं.