पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं, कम होने से सबको अच्छा लगता है: नीतीश कुमार
NDTV India
मंगलवार को सरस्वती दिवस के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होते हैं तो अच्छा लगता है. उन्होंने माना कि इन दिनों पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं, और जब इसके दाम कम होते हैं तो इसका असर अन्य चीजों पर पड़ता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी (Basant Panchami) की शुभकानाएं दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol Disel Price Hike) पर सावधानी से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. मंगलवार को सरस्वती दिवस के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होते हैं तो अच्छा लगता है. उन्होंने माना कि इन दिनों पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं, और जब इसके दाम कम होते हैं तो इसका असर अन्य चीजों पर पड़ता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी (Basant Panchami) की शुभकानाएं दी. पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर मोदी सरकार सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के लिए भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के सवाल मुश्किल पैदा कर रहे हैं.More Related News