
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, PPE किट पहनकर किया प्रदर्शन
ABP News
शुक्रवार को वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.
नई दिल्ली: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस मुश्किल समय में आम जनता को महंगाई से राहत देने की मांग की. इस दौरान दिल्ली में यूथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं पीपीई किट पहने नज़र आए. प्रदर्शन के दौरान भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘‘आपदा में अवसर ढूंढने वाली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को आपदा में डाल दिया है. एक तरफ अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल की 5 रुपये की वृद्धि पर सड़कों पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो सब मौन हैं.’’More Related News