![पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, 10 दिनों में ₹ 6.40 प्रति लीटर तक महंगे हुए ईंधन](https://c.ndtvimg.com/2021-09/ojarjui8_petrol-pump_650x400_28_September_21.jpg)
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, 10 दिनों में ₹ 6.40 प्रति लीटर तक महंगे हुए ईंधन
NDTV India
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब रु 101.81 प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें रु 92.27 प्रति लीटर से बढ़कर रु 93.07 हो गई हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 10 दिनों में दरों में कुल वृद्धि ₹ 6.40 प्रति लीटर हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब रु 101.81 प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें रु 92.27 प्रति लीटर से बढ़कर रु 93.07 हो गई हैं. 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रु 116.72 प्रति लीटर और रु 100.94 प्रति लीटर तक पहुंच गईं हैं.
More Related News