
पेट्रोल, डीजल, LPG के बाद अब टेलीकॉम सेवाएं होंगी महंगी! सुनील मित्तल ने दिए संकेत, 'टैरिफ बढ़ाने में कोई हिचक नहीं'
Zee News
Telecom Services Tariff: पेट्रोल, महंगा, डीजल महंगा, रसोई गैस महंगी, खाने पीने का हर सामान महंगा, अब टेलीकॉम सेवाएं भी महंगी होने वाली है.
नई दिल्ली: Telecom Services Tariff: पेट्रोल, महंगा, डीजल महंगा, रसोई गैस महंगी, खाने पीने का हर सामान महंगा, अब टेलीकॉम सेवाएं भी महंगी होने वाली है. दरअसल ये आशंका Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल के एक बयान के बाद जताई जा रही है. सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर इस समय जबर्दस्त दबाव में है, मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भारत का डिजिटल सपना बरकरार रहे और यह देश में कम से कम तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स का अस्तित्व बना रहे. सुनील भारती मित्तल का ये बयान Vodafone Idea के बेहद खराब नतीजों के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें कंपनी को चौथी तिमाही में 7,023 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान हुआ है.More Related News