पेट्रोल-डीजल के दाम चार महीने बाद बढ़े, सोशल मीडिया से लेकर संसद तक हंगामा
BBC
मंगलवार से पेट्रोल-डीज़ल और गैस के बढ़े दाम लागू होंगे. इससे नाराज़ सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, गैस के दाम जिस तरह बढ़ रहे हैं उससे अब मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनने लगेगा.
भारत में चार महीने बाद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इसकी उम्मीद पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद से ही की जा रही थी. मंगलवार से बढ़े हुए दाम लागू होंगे. दाम बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया से लेकर संसद तक इसका असर दिखने लगा है.
मंगलवार से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, घरेलू गैस की कीमत भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई है.
इसी महीने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 13 साल के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद भारतीय रुपये में भी गिरावट आई थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ब्रेंट क्रूड की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. हालांकि, अब ये 118.59 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है.
मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के एक घंटे बाद ही स्थगित हो गई. कांग्रेस, टीएमसी सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर विरोध जताया.