पेट्रोल-डीजल के दाम घटाएंगी तेल कंपनियां? आज IOC, HPCL, BPCL के साथ बैठक, रास्ता निकालने पर होगी चर्चा
Zee News
Petrol Diesel Meeting: पेट्रोल-डीजल की बेलगाम कीमतों को कैसे रोका जाए, इसे लेकर अब हलचल शुरू हो गई है. देश में पेट्रोल 108 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि डीजल ने भी 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Meeting: पेट्रोल-डीजल की बेलगाम कीमतों को कैसे रोका जाए, इसे लेकर अब हलचल शुरू हो गई है. देश में पेट्रोल 108 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि डीजल ने भी 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में महंगाई ने भी आम आदमी के मुंह से निवाला छीनना शुरू कर दिया है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली सभी चीजों पर पड़ता है. हालांकि कई बार सरकार कह चुकी है कि वो पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि ये पूरी तरह से ग्लोबल मार्केट के हवाले है, यानी जिस हिसाब से दुनिया में कच्चा तेल घटेगा बढ़ेगा वैसे ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटेंगे और बढ़ेंगे और कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है. इस बीच ईंधन की कीमतें घटाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर आज एक अहम बैठक बुलाई है.More Related News