
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने पटना में निकाला 'आक्रोश मार्च'
ABP News
देश में लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं. इसी को लेकर 'जाप' लगातार प्रदर्शन कर रही है.
पटनाः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (जाप) लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर पटना में सड़कों पर उतरे और बाइक को पैदल चलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जब इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पार्टी के महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए तेल की कीमतें बढ़ाने का आरोप लगाया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों में लगाई आगदरअसल पटना के गांधी मैदान, सुभाष चन्द्र बोस गोलम्बर से शुरू हुई मोटरसाइकिल पैदल मार्च डांकबंगला तक जाना था, लेकिन प्रशासन ने मार्च को होटल मौर्या के पास जेपी गोलम्बर पर ही रोक दिया. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप अपने निजी दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया.More Related News