
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे, कहा- लोग सड़क पर आ गए
NDTV India
Rising Fuel Prices: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price in india) को लेकर अपना विरोध जताने के लिए बिजनेसमैन और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) सोमवार को साइकिल चलाकर अपने दफ़्तर पहुंचे.
Rising Fuel Prices: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price in india) को लेकर अपना विरोध जताने के लिए बिजनेसमैन और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) सोमवार को साइकिल चलाकर अपने दफ़्तर पहुंचे. वह खान मार्केट से अपने दफ्तर तक साइकिल चलाकर गए. इस दौरान उनका स्टाफ भी उनके साथ नजर आया. रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी AC गाड़ी से निकलकर बाहर देखना चाहिए, लोग किस तरह परेशान हैं यह देखकर शायद वो पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें. वाड्रा ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री (PM Modi) ने हर काम के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराकर अपना पल्ला झाड़ा है.More Related News