
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच पीएम मोदी ने तेल कंपनियों के CEO के साथ की बैठक
ABP News
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तेल और गैस क्षेत्र के सीईओ और एक्सपर्ट्स के साथ बैठख की. ये इस तरह की छठी बातचीत रही जो साल 2016 में शुरू हुई थी.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) और विशेषज्ञों के साथ बातचीत की. इसमें रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, रोसनेफ्ट (रूस) के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. इगोर सेचिन और सऊदी अरामको के अध्यक्ष और सीईओ अमीन नासर सहित अन्य ने भाग लिया.
इससे पहले PMO ने एक बयान में कहा था कि यह छठी ऐसी वार्षिक बातचीत है, जो 2016 में शुरू हुई थी. इसमें तेल और गैस क्षेत्र के वैश्विक नेता शामिल होते हैं, जो इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों और भारत के साथ सहयोग और निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श करते हैं.