
पेट्रोल के बाद अब CNG/PNG के दामों में भी बढ़ोतरी, बुरा है दिल्लीवालों का हाल
ABP News
दिल्ली में पेट्रोल के बढ़ते दामों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. जिसके बाद दिल्लीवासियों का हाल बुरा दिख रहा है. उनका कहना है कि कुछ सालों में वो गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे.
दिल्ली में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दिल्लीवासियों का इन बढ़ते दामों को लेकर हाल बुरा दिख रहा है. दिल्लीवासियों का कहना है कि इसी तरह अगर लागातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब वो गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे. दिल्ली के रहने वाले विशाल शर्मा पेशे से वकील हैं और माध्यमवर्गीय परिवार से आतें हैं. सीएनजी गाड़ी चलाना शुरू किया कि चार पैसे बच सकें लेकिन सीएनजी के बढ़ते दामों के बाद उनका ये कहना है के कुछ सालों में गाड़ी चलाना ही छोड़ना पड़ेगा.More Related News