
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर BJP सांसद का अजीबोगरीब बयान, कहा - लोगों की आमदनी...
NDTV India
देश भर में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से एक ओर जहां आम आदमी परेशान है तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है.
देश भर में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से एक ओर जहां आम आदमी परेशान है तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. सोलंकी का कहना है कि कि अगर पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं तो उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी तो बढ़ी है. साथ ही इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. सोलंकी ने कहा, 'पेट्रोल की कीमतें जिस अनुपात में बढ़ी हैं उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. पेट्रोल की कीमतें केवल नरेंद्र मोदी सरकार में थोड़े ही बढ़ी है, कांग्रेस ने शुरू में 55 साल देश मे शासन किया पर ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा नहीं किया जिससे की इनकी कीमतों में कमी आ पाये लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार प्रयास कर रही है कि इनकी कीमतों में कमी आये.'More Related News