पेट्रोल कीमतें कम नहीं हो रहीं, क्योंकि राज्य इसे GST के दायरे में नहीं लाना चाहते- पेट्रोलियम मंत्री
ABP News
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव है. यहां चुनाव प्रचार के लिए पुरी बुधवार को कोलकाता में थे. इस दौरान उन्होंने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा.
कोलकाता: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. आखिर ये कीमत कम क्यों नहीं हो रही. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी वजह बतायी है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं.
पुरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं क्योंकि टीएमसी सरकार भारी टैक्स लगा रही है. उन्होंने कहा, 'अगर आपका सवाल है कि क्या आप चाहते हैं कि पेट्रोल की कीमतें कम हों, तो इसका जवाब हां है. अब, अगर आपका सवाल है कि पेट्रोल की कीमतें नीचे क्यों नहीं आ रही हैं, तो इसका जवाब है क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहते हैं.'