
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स वसूली से 9 महीनों में सरकार ने जमकर की कमाई, हासिल किए 3.31 लाख करोड़ रुपये
ABP News
Tax on Petroleum Products: केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर में पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के रूप में 3.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
Tax on Petroleum Products: मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के रूप में केंद्र सरकार का अप्रत्यक्ष कर राजस्व लगभग 24 फीसदी बढ़कर 3,31,621.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नीमच के सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि सूचना के अधिकार कानून के तहत दायर उनकी अर्जी पर केंद्र के दो विभागों ने उन्हें यह जानकारी दी है.
आज पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन से बढ़ेगौरतलब है कि यह जानकारी ऐसे वक्त सामने आई है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में दिल्ली में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.