
पेगासिस विवाद: फोन टैपिंग की रिपोर्ट्स पर बोले केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कभी नहीं लगा सरकार ने मेरी जासूसी की
ABP News
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा- ऐसे मामलों में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी की तरफ से रूख पहले ही साफ किया जा चुका है.
इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आने के बाद से ही विपक्षी दल जहां एक ओर केन्द्र पर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने इसे खारिज करते हुए देश को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इस बीच जासूसी के मामले में अपना नाम आने पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूं. मुझे नहीं लगता है कि सरकार ऐसी गतिविधियों में शामिल रही होगी. मुझे लगता है कि विपक्षी दलों को चर्चा करनी चाहिए और संसद को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए.More Related News