
पेगासस: SC में सुनवाई 16 अगस्त तक टली,CJI बोले-कोर्ट में बहस,सोशल मीडिया पर नहीं
The Quint
Pegasus Pleas: CJI रमना ने कहा कि अदालत सोमवार, 16 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी क्योंकि वह शुक्रवार को उपलब्ध नहीं हैं। CJI Ramana said the court would take up the matters on Monday, 16 August as he is not available on Friday.
पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार 16 अगस्त तक के लिए टल गई है. सीजेआई एन वी रमना ने कहा कि वो इस मामले में अपना पक्ष रखने का सबको मौका देंगे. मंगलवार को अदालत में सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, 'किसी को सीमा पार नहीं कर नहीं करनी चाहिए और हम मामले में सबको मौका देंगे.' अदालत ने याचिकाकर्ताओं को 'सोशल मीडिया पर समानांतर बहसों' से बचने की ताकीद दीपक्षकार जो कोर्ट में आए हैं, हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे अपनी दलीलें दें और न्यायालय कक्ष में प्रश्नों का उत्तर दें, उन्हें बाहर की बात करने के बजाय व्यवस्था में कुछ विश्वास होना चाहिए. आप सभी कोर्ट में आए हैं और आप वकीलों के माध्यम से बोलते हैं. हम समानांतर बहस नहीं चाहते, आपको सिस्टम पर भरोसा है. अनुशासन होना चाहिए।"एन वी रमनाइससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त को याचिकाकर्ताओं से कहा था कि वे अपनी याचिकाओं की प्रतियां केंद्र सरकार को दें ताकि वे जवाब दे सकें कि क्या इस मामले में नोटिस जारी किया जाना चाहिए. इससे पहले 5 अगस्त को कई वरिष्ठ वकील जैसे कपिल सिब्बल, श्याम दीवान, सी.यू. सिंह, मीनाक्षी अरोड़ा, राकेश द्विवेदी और अरविंद दातार उन याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए, जिन्होंने पेगासस जासूसी के आरोपों को राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा, निजता के उल्लंघन का हवाला देते हुए कोर्ट का रुख किया था और अदालत से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 10 Aug 2021, 11:57 AM IST...More Related News