पेगासस: सात देशों के 17 पत्रकारों ने पेरिस में एनएसओ ग्रुप के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई
The Wire
सात देशों के 17 पत्रकारों ने रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के साथ मिलकर एनएसओ ग्रुप के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. संगठन की ओर से कहा गया है कि जांच में उन सभी लोगों की पहचान करनी चाहिए, जो इसमें शामिल थे, फिर चाहे वह कंपनी के कार्यकारी अधिकारी हो या संबंधित देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी. एक ऐसे स्कैंडल में जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता को खामियाजा भुगतना पड़े, किसी तरह का संदेह नहीं रहना चाहिए.
नई दिल्लीः इजरायल की एनएसओ ग्रुप कंपनी के पेगासस स्पायवेयर की हैकिंग के शिकार या संभावित निशाने पर रहे सात देशों के 17 पत्रकारों ने रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) के साथ मिलकर एनएसओ ग्रुप के खिलाफ फ्रांस की राजधानी पेरिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरएसएफ ने यह मामला संयुक्त राष्ट्र के पास भी संज्ञान के लिए भेजा है. आरएसएफ और मोरक्को-फ्रांस के दो पत्रकारों ने 20 जुलाई को पेरिस में संयुक्त शिकायत दर्ज कराते हुए पत्रकारों के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को पहचानने का आह्वान किया है. शिकायत दर्ज कराने वाले कुल 17 पत्रकारों में से दो अजरबैजान, पांच मेक्सिको, पांच भारत, एक स्पेन, दो हंगरी, एक मोरक्को और एक टोगो से है.More Related News