पेगासस: सांसद ने गृह सचिवों के ख़िलाफ़ अवमानना कार्यवाही के लिए अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी
The Wire
तमिलनाडु के सांसद थोल थिरुमावलवन ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर पेगासस जासूसी मामले में गृह सचिव अजय भल्ला और पूर्व गृह सचिव राजीव गौबा के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की इजाज़त मांगी है. उन्होंने कहा कि नागरिकों की निगरानी के मसले पर गृह सचिव उपयुक्त अधिकारी हैं, इसलिए याचिका में उन्हें अवमाननाकारक के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है.
नई दिल्लीः तमिलनाडु की चिदंबरम सीट से सांसद और विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) पार्टी के नेता थोल थिरुमावलवन ने देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर पेगासस जासूसी मामले में इजरायली कंपनी एनएसओ समूह के निदेशकों, गृह सचिव अजय भल्ला और पूर्व गृह सचिव राजीव गौबा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की सहमति मांगी है. उन्होंने पत्र में कहा, ‘यह स्पष्ट है कि ये लोग सुप्रीम कोर्ट के एक जज, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के दो अधिकारियों और एक अन्य कर्मचारी के सर्विलांस के प्रयास में शामिल थे. यह सर्विलांस पेगासस स्पायवेयर के जरिये किया गया, जिसे एनएसओ समूह द्वारा केवल सरकारों को बेचा जाता है.’ पत्र में कहा गया, ‘यह चौंकाने वाला हस्तक्षेप और न्याय के प्रशासन में बाधा के समान है, जिसके लिए अदालत की अवमानना अधिनियम, 1971 की धारा 2 (सी) (3) के तहत जवाबदेही तय की जानी चाहिए. बता दें कि 18 जुलाई से द वायर सहित विश्व के 17 मीडिया संगठनों ने 50,000 से ज्यादा लीक हुए मोबाइल नंबरों के डेटाबेस की जानकारियां प्रकाशित करनी शुरू की थी, जिनकी इजरायल के एनएसओ समूह के पेगासस स्पायवेयर के जरिये निगरानी की जा रही थी या वे संभावित सर्विलांस के दायरे में थे.More Related News